Search

धनबाद : उत्क्रमित उच्च विद्यालय कांडेडीह में गप्‍पें हांक रहे थे शि‍क्षक, शोकॉज

Dhanbad : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=303162&action=edit">

(Dhanbad)  के जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई)  इंद्रभूषण सिंह ने 4 मई को कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. तोपचांची के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कांडेडीह में निरीक्षण के दौरान डीएसई ने देखा कि शिक्षक आपस मे गप्‍पें लड़ा रहे हैं. उन्‍होंने शिक्षकों को बुलाकर जमकर फटकार लगाई. उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा है. वहीं, उत्क्रमित बालिका मध्य विद्यालय तांतरी, तोपचांची-2 के शिक्षकों ने शिकायत की कि प्रधानाध्यापक मध्यान भोजन का राशन अपने घर ले जाते हैं. इस पर डीएसई ने प्रधानाध्यापक सुशील कुमार तिवारी से स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं आदर्श मध्य विद्यालय राजगंज, मध्य विद्यालय राजगंज, बालिका मध्‍यम विद्यालय बाघमारा, मध्य विद्यालय बोकापान बाघमारा के  निरीक्षण में वहां का वातावरण संतोषप्रद पाया. डीएसई ने कहा कि इन विद्यालयों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्‍मानित किया जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=303185&action=edit">धनबाद:

डॉक्टर समीर निजी काम से गए हैं, लौट आएंगे -डीएसपी [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp